मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोटने का कुत्सित प्रयास कर रही है। प्रदेश के सम्माननीय पत्रकारों और उनके समाचार पत्रों को परीक्षण का डर दिखाकर भारत देश के गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सभी समाचार पत्रों को जारी होने वाले विज्ञापन की परंपरा को बाधित कर आपने अपनी राष्ट्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। कमलनाथ जी इन सभी समाचार पत्रों के माध्यम से हजारों परिवारों के रोजगार और आजीविका का पालन हो रहा है।सबसे पहले आपने पिछले 1 साल से पॉलिसी के नाम पर वेबसाइट चैनल का विज्ञापन बंद कर दिया और अब समाचार पत्रों को भी दबाने और कुचलने का प्रयास किया है। मध्यप्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आपातकाल की पुनरावृत्ति के कुत्सित प्रयास की मैं घोर निंदा करता हूं और अपने सभी मध्यप्रदेश के सम्मानित पत्रकार भाइयों बहनों से निवेदन करना चाहता हूं कि हम और हमारी पार्टी आपका सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई में आपके साथ हमेशा रहेगी।
कमलनाथ सरकार द्वारा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोटने का कुत्सित प्रयास - नरोत्तम मिश्र