डी-मार्ट व नवीन के नमकीन पर जांच दल की कार्रवाई

 



      उज्जैन। आज जांच दल द्वारा शिकायत के आधार पर DMart इंदौर रोड की जांच की गई। जांच के दौरान स्टोर से आम ग्राहक को होम डिलीवरी सामान पर 3% डिलीवरी चार्ज मि शिकायत सही पाया गई। जबकि पूर्व में अधिकतम 30 रुपये लेने के आदेश है। स्टोर मैनेजर राधेश्याम ने बताया कि उनके द्वारा सिस्टम में बदलाव किया जा रहा है। किंतु प्रशासन की बार-बार समझाइश के बाद भी लगातार ग्राहकों से अधिक डिलीवरी चार्ज स्टोर द्वारा वसूल किया जा रहा था।



      आज भी ग्राहक ने शिकायत की थी कि उनसे 7000 रुपये के सामान की खरीदी पर 210 रुपये डिलीवरी चार्ज वसूल किया गया है। जबकि खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने डिलीवरी चार्ज 30 रुपये अधिकतम वसूलने के आदेश है। स्टोर मैनेजर को पूर्व में भी चेतावनी दी जाकर निर्देशित किया गया था कि डिलीवरी चार्ज 30 रुपये से अधिक न लिया जावे।



      इसके अतिरिक्त टीम ने अंकपात मार्ग स्थित नवीन के नमकीन पर भी जांच की गई एवं आगामी आदेश तक नमकीन निर्माण एवं विक्रय पर रोक लगाई गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता, बसंतदत्त शर्मा एवं बी एस देवलिया शामिल थे।


Comments