वैशाख एवं ज्येष्ठ माह में श्री महाकालेश्वर भगवान जी पर होगा गलंतिका से अभिषेक
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज 13 अप्रैल (वैशाख कृष्ण प्रतिपदा) को सनातन धर्म व परंपरानुसार प्रातः भस्मार्ती के पश्चात श्री महाकालेश्वर भगवान को शीतल जलधारा से अभिषेक हेतु 11 मिट्टी के कलशों से गलन्तिका लगाई गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में परंपरानुसार 13 अप्रैल (वैशाख कृष्ण प्रतिपदा) से 1…
