दतिया जिले की भांडेर सीट से चुनाव जीतकर आए कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को शर्त का मामला भोपाल तक पहुंच गया। चुनाव से पहले उन्होंने बयान दिया था कि भाजपा को 50 से भी कम सीटें मिलेंगी, यदि ज्यादा सीट मिली तो मैं अपना मुंह काला कर लूंगा। इसी सिलसिले में फूल सिंह बरैया बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन की तरफ बढ़ गए हैं। उन्होंने 7 तारीख को दोपहर में अपना मुंह काला करने का समय भी निर्धारित किया था। इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
दिग्विजय के आग्रह के बाद फूल सिंह बरैया ने अपने मुंह को पूरी तरह से काला नहीं किया। दिग्विजय ने खुद उनके माथे में और गाल में काला टीका लगाकर औपचारिकता पूरी की। वहीं बरैया ने इस दौरान EVM पोस्टर पर काली स्याही जरूर पोती। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान बैलेट पेपर से होता तो बीजेपी को इतनी सीटें कभी नहीं मिलती। बैलेट पेपर में निशान लगाते समय स्पष्ट रहता है, लेकिन ईवीएम में कुछ भी संभव है।