डॉ. नागेश पांडेय 'संजय' देवपुत्र गौरव सम्मान से सम्मानित


इन्दौर।
9 फरवरी देश के प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. नागेश पांडेय 'संजय' शाहजहाँपुर उ.प्र. प्रसिद्ध बाल पत्रिका मासिक देवपुत्र द्वारा प्रतिष्ठित देवपुत्र गौरव सम्मान से सम्मानित किए गए। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री मा. इंदरसिंह जी परमार ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि और मुख्य वक्ता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नईदिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. किशनवीर सिंह जी शाक्य, नोएडा थे।

स्थानीय देवपुत्र सभागार में आयोजित इस गरिमामय आयोजन में इस वर्ष का बाल साहित्य जगत का प्रतिष्ठित देवपुत्र गौरव सम्मान नगर एवं बाहर के वरिष्ठ साहित्यकारों एवं प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप डॉ. नागेश पांडेय 'संजय' को 35 हजार रूपये की सम्मान निधि, मानपत्र एवं शाल श्रीफल प्रदान किए गए। समारोह के आरंभ में प्रधान संपादक श्री कृष्णकुमार जी अष्ठाना ने प्रास्ताविकी एवं स्वागत भाषण देते हुए देवपुत्र के उद्देश्य एवं विस्तार पर प्रकाश डाला। आपने बताया कि देवपुत्र गौरव सम्मान सम्पूर्ण देश में बाल साहित्य में विशेष अवदान के लिए प्रतिवर्ष किसी एक वरिष्ठ बाल साहित्यकार को प्रदान किया जाता है यह बाल साहित्य का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मान है। पत्रिका के संचालक सरस्वती बाल कल्याण न्यास के अध्यक्ष डॉ. कमलकिशोर जी चितलांग्या ने समारोह में अपने उदगार और देवपुत्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रबंध न्यासी सीए. राकेश भावसार, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी गुप्ता प्रबंध संपादक श्री शशिकांत जी फडके, प्रांत संगठन मंत्री श्री अखिलेश जी मिश्रा, एवं श्री अम्बिकादत्त कुंडल ने किया स्मृति चिन्ह विद्या भारती के नगरीय शिक्षा प्रांत प्रमुख श्री पंकज जी एवं प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाश जी धनगर तथा मध्य भारत प्रांत के नगरीय शिक्षा प्रांत प्रमुख श्री राम भावसार ने किया। आरंभ में सरस्वती वंदना श्रीमती नीता भामोतकर एवं उनकी शिष्याओं ने प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन प्रबंध न्यासी सीए राकेश भावसार ने किया। संचालन कार्यकारी संपादक गोपाल माहेश्वरी ने किया।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image