मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया


      उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर में पहुंच कर सपत्निक भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये एवं पूजन-अर्चन किया। पूजा पं.घनश्याम पुजारी एवं पं.प्रदीप गुरूजी ने कराई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान महाकालेश्वर से प्रदेश के सभी लोगों के लिये मंगल कामना की।


इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Comments