उज्जैन। संत श्री लख्मीदास शैक्षणिक एवम् पारमार्थिक समिति की वार्षिक साधारण सभा एवम् सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन कालिदास फैमेली रेस्टोरेंट एवम् ढाबा भर्तृहरि गुफा उज्जैन पर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री नेमीचंद मारोठिया द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर एवम् संत श्री लख्मीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री मारोठिया जी ने समिति का स्वागत भाषण दिया गया। समिति के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र गेहलोत द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारियों श्री हुकम चंद्र गेहलोत, श्री गणेश लाल दग्दी एवम् श्री ओंकार लाल गेहलोत का समिति की ओर से शॉल, श्रीफल एवम् हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया। श्री बाबूलाल मारोठिया द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर श्री हिम्मत बागड़ी, श्री अशोक बागड़ी, श्री दिनेश भाटी, श्री प्यारेलाल कछावा, श्री किशोर तंवर, श्री शैलेन्द्र गेहलोत, श्री लीलाधर भाटी, श्री विष्णुकुमार सांखला, श्री मनोहर गेहलोत, श्री सत्यनारायण तंवर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लालाराम गेहलोत एवम् आभार श्री अशोक देवड़ा ने माना।