विश्व युवा दिवस पर साल का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर संपन्न हुआ


इंदौर। संस्था इंदौर सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा DAVV हेल्थ सेंटर और MYH मॉडल ब्लड बैंक के विशेष सहयोग से विश्व युवा दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमे युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। और 195 यूनिट का विशाल आंकड़ा प्राप्त किया , संस्था प्रमुख अंश विजयवर्गीय, नीरज संकट ने बताया कि हम यह कैंप हर तीन माह में थैलेसिमिक और सिकरसेल से ग्रस्त बच्चों के लिए MYH मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से करते है यह ब्लड MYH द्वारा इन बच्चों को निशुल्क वितरित किया जाता है। कार्यकम के दौरान DAVV हेल्थ सेंटर प्रमुख डॉक्टर रश्मि दायमा मैडम और पूरी टीम, MYH से डॉक्टर रामू ठाकुर सर और पूरी टीम का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Comments