सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होंगी


उज्जैन। 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक जिले में सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। इसके अन्तर्गत एक नवम्बर को स्थापना दिवस के अन्तर्गत जनअभियान परिषद के माध्यम से प्रात: प्रभात फेरी का आयोजन होगा। जनसेवा अभियान स्वीकृति पत्र एवं अन्य लाभ वितरण समारोह दोपहर में आयोजित होगा।

2 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में लाड़ली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी तरह 3 नवम्बर को खेल एवं युवक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियां, ऐहतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों की साफ-सफाई आदि की गतिविधियां आयोजित होंगी। खेलों का प्रारम्भ 3 से 6 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं होंगी और 7 नवम्बर को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। चार नवम्बर को कुटीर एवं ग्रामोद्योग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, महिला एवं बाल विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के द्वारा ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। इसी तरह 5 नवम्बर को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृति विभाग द्वारा मध्य प्रदेश गौरव के दृष्टिगत नाटक, लोकनृत्य आदि पर केन्द्रित प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। छह नवम्बर को वन, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संसाधन, पीएचई के द्वारा वन्यप्राणी सुरक्षा जागरूकता, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण पर केन्द्रित जागरूकता हेतु सेमीनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। सात नवम्बर को सामान्य प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालयों पर आयोजित प्रतियोगिताओं, जनसेवा अभियान, म.प्र.गौरव आदि से सम्बन्धित पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी होंगे।

Comments