‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ 31 अक्टूबर को मनाया जायेगा

उज्जैन। स्व.सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर को होने से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ली जायेगी। इसी दिन एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिये जहां भी संभव हो, राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों या इकाईयों और अन्य एजेन्सियों द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन करने के निर्देश राज्य शासन ने दिये हैं। जिले में एकता दौड़ का आयोजन भी प्रात: 7 से 8 के बीच में करने के निर्देश दिये हैं। राज्य शासन ने कारागृहों में राष्ट्रीय एकता को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। राज्य शासन ने उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु गृह विभाग को नोडल विभाग नामांकित किया है।

Comments