वोटर आईडी को आधार से लिंक करने में लापरवाही बीएलओ को पड़ी महंगी, कलेक्टर ने किया निलंबित


उज्जैन।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन नगर पालिक निगम झोन में कार्यरत बीएलओ श्री महेश मकवाना को वोटर आईडी को आधार से लिंक करने में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी बीएलओ को प्रतिदिन 30 वोटर्स के वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु उक्त बीएलओ द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। निलम्बन की अवधि में श्री मकवाना का मुख्यालय तहसील निर्वाचन कार्यालय उज्जैन नियत किया गया है। उक्त बीएलओ का निलम्बन मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम-1966 के नियम-9 एवं लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा-32 के तहत किया गया है।

Comments