माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स के पंजीयन 25 अगस्त तक कराये जा सकते हैं

उज्जैन। उप संचालक उद्यानिकी द्वारा जानकारी दी गई कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण संचालनालय द्वारा ‘माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स’ (कृषक प्रशिक्षण) का आयोजन किया जा रहा है। इसकी अवधि 200 घंटे (25 दिवस) निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 30 कृषकों का चयन किया जाना प्रस्तावित है। उद्यानिकी में रूचि रखने वाले इच्छुक कृषक जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वी है, उक्त प्रशिक्षण के लिये अपना पंजीयन जिले के उद्यानिकी कार्यालय में आगामी 25 अगस्त तक एमपीएफएसटीएस पोर्टल की वेब साइट mpfsts.mp.gov.in पर करा सकते हैं। कृषकों का चयन निर्धारित लक्ष्य एवं प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा।

Comments