उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने नगर निगम उज्जैन के आम निर्वाचन के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अभ्यर्थियों एवं उनके एजेन्टों के प्रवेश एवं निर्गम, मतगणना के लिये लगाई गई टेबल्स एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया एवं दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मतगणना में लगाई गई है, को समय-पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर ने ड्यूटीरत सभी अधिकारी-कर्मचारी को मोबाइल कैमरा आदि न लाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश का अक्षरश: पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल, कैमरा एवं वीडियो कैमरा नहीं ला सकेगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, एडीएम श्री संतोष टैगोर, एएसपी डॉ.इंद्रजीत बाकलवार एवं एसडीएम श्री गोविन्द दुबे व श्री संजीव साहू सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम के आम निर्वाचन की मतगणना 17 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज में की जायेगी। गणना के लिये कुल 69 टेबल लगाई गई है। गणना के लिये कॉलेज के भूतल पर हॉल क्रमांक-1 में वार्ड-1 से 30 तक की गणना हेतु कुल 35 टेबल लगाई जायेगी। इसी तरह प्रथम तल पर हॉल क्रमांक-2 में वार्ड-31 से 54 तक कुल 34 टेबल लगाकर गणना की जायेगी। भूतल पर कक्ष क्रमांक 3 में वार्ड नंबर एक से 54 तक निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जाएगी, मतगणना की तैयारियां इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्ण हो चुकी है।