उज्जैन नगर पालिक निगम का मतदान 6 जुलाई को 568 मतदान केन्द्र बनाये गये


 उज्जैन।
नगरीय निकाय के प्रथम चरण में उज्जैन नगर पालिक निगम में 6 जुलाई को मतदान होगा। मतदान के लिये विभिन्न 54 वार्डों में कुल 568 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से 121 मतदान केन्द्र संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किये गये हैं सभी मतदान केन्द्रों को 67 सेक्टर में बांटा गया है। उज्जैन शहर में कुल मतदाता चार लाख 61 हजार 103 हैं, जो 54 पार्षद एवं एक महापौर का निर्वाचन करेंगे। मतदान सामग्री का वितरण 5 जुलाई को किया जायेगा एवं सभी पोलिंग पार्टियों को इसी दिन अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया जायेगा।


 मतदान सामग्री वितरण करने के लिये उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में व्यवस्था की गई है। बारिश से बचने के लिये इस बार बड़े-बड़े डोम बनाये गये हैं। इन्हीं में मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान सामग्री वितरण के लिये आज सेक्टर अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का निरीक्षण कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने किया एवं दिशा-निर्देश दिये।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन व आज का पंचांग
Image
कुक्कू ओटीटी ऐप ने अपने एस्टीम्ड सब्सक्राइबर्स के लिए नए साल में एंटरटेनिंग वेब सीरीज की कतार लगाई
Image
अंतिम संस्कार वाले दिन ही अस्थियां चुनने में किसी तरह के कर्मकांड का उल्लंघन नहीं
Image
सेंट-गोबेन इंडिया ने रायपुर में अपने एक्‍सक्‍लूसिव ‘माय होम’ स्‍टोर का अनावरण किया
Image