17 जुलाई को सुबह 8 बजे मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम खुलेगा

कलेक्टर श्री  आशीष सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया
उज्जैन। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 सम्बन्धित प्रचलित प्रक्रिया अन्तर्गत 17 जुलाई को प्रात: 8 बजे शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय इन्दौर रोड उज्जैन पर मतगणना कार्य हेतु स्ट्रांग रूम कक्ष क्रमांक एफ-10 एवं एफ-11 खोला जायेगा। स्ट्रांग रूम से ईवीएम का परिवहन कर भूतल के हॉल क्रमांक-1 और प्रथम तल के हॉल क्रमांक-2 पर मतगणना कार्य किया जायेगा। मतगणना कार्य के समाप्त होने तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा के तत्काल बाद कक्ष क्रमांक-12 में डीएमएम सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी। उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपस्थित होने के लिये कहा गया है। यह जानकारी एसडीएम श्री संजीव साहू द्वारा दी गई।

Comments