होली एवं रंग पंचमी, शब ए बारात, गुड़ी पड़वा, विक्रमोत्सव आदि पर्वों की व्यवस्थाओं एवं सावधानियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी

उज्जैन। होली, रंग पंचमी, शब ए बारात, गुड़ी पड़वा, विक्रमोत्सव आदि पर्वों को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इनमें हरे वृक्ष नहीं काटने, जबरदस्ती रंग नहीं लगाने, चंदा वसूली नहीं करने, मोटर सायकल व दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाने की हिदायत दी गई है।

एडीएम श्री संतोष टैगोर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, पानी, प्रकाश आदि की समस्त व्यवस्था, जिन मार्गों से गेर निकलेगी उन मार्गों पर पेचवर्क करने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया गया है। धुलेंडी, रंग पंचमी के त्यौहारों के अवसर पर नियमानुसार शराब की दुकान बन्द रखने के लिये कहा गया है। पर्वों पर निकलने वाली गेर एवं ध्वज चल समारोह, जुलूस के संचालकों की पृथक से बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। शीतला माता मन्दिरों पर पूजा के दिवस में मन्दिरों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं। होली के दिन दोपहर 12 बजे तथा रंग पंचमी के दिन दोपहर 2 बजे अतिरिक्त जल प्रदाय करने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया गया है। शिप्रा नदी के घाट पर पर्व स्नान के लिये जाने वाले लोगों को डूबने से बचाने के लिये तैराक दल तैनात करने के लिये होमगार्ड को निर्देश दिये गये हैं।



Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
महू में बाबा साहब की जयंती पर एनसीपी (एसपी) ने किया भव्य आयोजन, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने डाली जीवनी पर रोशनी
Image
बर्जर पेंट्स ने लॉन्‍च की ‘गर्मी गॉन, ठंडक ऑन’ पहल
Image
बजट में गर्मियों की यात्रा? जानिए कैसे पेटीएम ट्रैवल से करें ज़्यादा बचत
Image
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा — "विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच समय की मांग है"
Image