उज्जैन। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (आई.सी.इ.आई.) द्वारा दिसंबर-2021 में आयोजित की गई सीए फाइनल परीक्षा में नगर के सौम्य शर्मा, प्रथम प्रयास में ही दोनों ग्रुप उत्तीर्ण कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। आदिनाथ कॉलोनी नानाखेड़ा निवासी सौम्य को कुल 800 में से 454 अंक मिले है. इनके पिता नरेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक शिक्षक है एवं माता सरोज गृहिणी है। इस परीक्षा में सौम्य ने दोनों ग्रुप में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर नगर में टॉप किया है।