पूरे कोरोना काल में घर बैठकर ट्वीट कर सियासी रोटियां सेंकने वाले कमलनाथ - मंत्री नरोत्तम मिश्रा
प्रदेश में होमगार्ड SDERF के जवानों को मिलेगा निशुल्क नाश्ता का प्रावधान कराया जायेगा


भोपाल।
कांग्रेस सिर्फ ट्वीट तक सिमट गई है। देश इनकी राजनीति को समझ चुका है इसलिए पार्टी का यह हश्र हो रहा है। पार्टी नेता कमल नाथ, उन्होंने पूरे कोरोना काल में घर बैठकर ट्वीट कर सियासी रोटियां सेंक रहे थे और आज अगर सवाल वो उठा रहे है तो उनको पहले ज़रा जमीनी हकीकत का भी पता कर लेना चाहिए।

हाल ही में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार सभी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों को पचास प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए हैं। इसको लेकर कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए पालकों की सहमति अनिवार्य है। यदि वे सहमति देते हैं तो ही वे स्कूल जाएंगे। आनलाइन क्लास लगातार चलती रहेगी।

Embed Link Narottam Mishra

पूरे #Corona काल में घर बैठकर ट्वीट कर सियासी रोटियां सेंकने वाले कमलनाथ जी को कोई भी सवाल उठाने से पहले जरा जमीनी हकीकत का भी पता कर लेना चाहिए। सरकार लोगों के स्वास्थ्य और जनहित को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लेती है।

प्रदेश में होमगार्ड SDERF के जवानों को मिलेगा निशुल्क नाश्ता
इसी के साथ साथ ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में नियुक्त होमगार्ड और SDERF के जवानों को अब ड्यूटी के दौरान निशुल्क नाश्ता और भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी। मानवीय आधार पर लिए गए इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए बजट में ₹25-25 लाख की राशि का प्रावधान किया जा रहा है।
Comments