बूथ सम्मेलन: CM योगी ने कहा- एक तरफ राष्ट्रवादी है तो दूसरी तरफ जिन्नावादी और आतंकवाद के समर्थक

गोरखपुर।
 उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज बूध सम्मेलन में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे। वहीं, बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के बूथ अध्यक्षों को एक-एक बूध संभालने की जिम्मेदारी दी।

इस दौरान योगी अपनी सरकार की कार्यकाल की सराहना करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया वो कर के दिखाया है। कोरोना संकट के समय में भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के साथ थे। ऐसे समय में जरूरतमंदों को सरकार की तरफ से दवा और राशन दिया गया, जबकि विपक्ष कोरोना काल के दौरान होम आइसोलेशन में था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले माफियाओं के लिए विख्यात था। अब सभी माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है। माफिया प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो नामुमकिन था उसे मोदी जी ने मुमकिन बनाया है। मोदी जी ने जो संकल्प लिया है वो पूरा किया है। इन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है तो दूसरी तरफ आतंकवाद के समर्थक है. एक तरफ राष्ट्रवादी हैं तो दूसरी तरफ जिन्नाबादी है।
Comments
Popular posts
ऊर्जा संरक्षण से पर्यावरण सुरक्षा और धन की बचत
Image
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
उज्जैन बहुचर्चित मुजीब लाला हत्याकांड केस मे राजेंद्र चौधरी कोर्ट से बरी
Image
संस्कृति और विरासत की गोद में बैठे भारत से विलुप्त होते संस्कार- अतुल मलिकराम
Image
एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक डॉ. बी. आर आम्बेडकर‘ के कलाकार आयुध भानुशाली और जगन्नाथ निवांगुने ने जीता 11वां भारत रत्न डॉ आम्बेडकर अवार्ड
Image