विद्युत मण्डल के निजीकरण के विरोध में आगामी आन्दोलन की तैयारी हेतु क्षैत्रिय स्तर पर युनाईटेड फोरम की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। युनाईटेड फोरम फार पावर आफ इम्प्लाइज एण्ड इंजीनियर्सके संयोजक व्ही.के.एस.परिहार के उज्जैन आगमन पर युनाईटेड फोरम उज्जैन रिजन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न युनाईटेड फोरम की बैठक में मुख्य रूप से आन्दोलन की आगमी रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में आगामी आन्दोलन की रणनीतियों को तय करने के लिये क्षैत्रिय स्तर पर युनाईटेड फोरम की बैठक में संयोजक व्ही.के.एस. परिहार की अध्यक्षता में कार्य बहिष्कार आन्दोलन के अंतर्गत प्रथम चरण में 1 दिवसीय कार्य बहिष्कार, द्वितीय चरण में 3 दिवसीय कार्य बहिष्कार व तृतीय चरण में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का प्रस्ताव पर विचार किया गया एवं बैठक में उपस्थित युनाईटेड फोरम के समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों व उपस्थित नियमित/आउटसोर्स विद्युत कर्मी प्रतिनिधियों को उक्त प्रस्ताव से अवगत कराया।

बैठक में क्षैत्रिय संयोजक एस.एन.वर्मा, अनिल सक्सेना, के.के. शर्मा, आर.के.जैन, अशीष आचार्य, संजय कनौजे, श्री रावल, एस.के.शाह, अरविन्द वर्मा, अभिलाषा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आउटसोर्स के प्रतिनिधि राहूल मालवीय, युनाईटेड फोरम के उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, आगर, मन्दसौर नीमच जिला स्तर के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments
Popular posts
मैरिको के निहार नैचुरल्‍स शांति आंवला हेयर ऑइल ने मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में काफी अच्‍छी तरक्‍की की है
Image
स्वराज ट्रैक्टर्स का CODE: नवीन फीचर्स के साथ मध्य प्रदेश में बागवानी खेती की गढ़ रहा नई परिभाषा
Image
अजमेर-92 के निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया
Image
‘एंड पिक्चर्स’ चैनल पर ‘छत्रीवाली’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर द्वारा दर्शकों को हंसाने के लिए है रकुलप्रीत सिंग तैयार
Image
मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा....जानें, कैसे प्रसिद्ध हुआ मोक्षदायिनी नदी का नाम क्षिप्रा ?
Image