बाजना और पाटन थाना में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
रतलाम (अजय राठौड़, बाजना)। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र ठाकुर एवं शाख प्रबंधक पवन कोष्ठी और योगेश पटेल द्वारा बाजना थाना और पाटन थाना में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर बाजना थाना टीआई रेवल सिंह बर्डे और पाटन थाना एएसआई अमर सिंह उपस्थित थे।
Comments