तिस्‍वा ने लॉन्‍च किया बस्‍पोक लूमिनेयर्स का सजावटी समर कलेक्‍शन
लाइट्स लाइट्स के नए कलेक्‍शन में मॉर्डन आर्ट के साथ सजावटी लग्जरी का मिश्रण 


नई दिल्ली।
तिस्वा के मॉर्डन लूमिनेयर्स के नये सजावटी कलेक्‍शन को कंटेम्‍पररी और आधुनिक संवेदनशीलता की असलियत के साथ हस्तनिर्मित किया गया है। ऊषा के लग्जरी लाइटिंग ब्रांड, तिस्वा ने नये समर डेकोरेटिव कलेक्शन लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें फोकस्ड ऐक्सेंट के साथ शानदार पेंडेंट, करीने से डिज़ाइन की गई वॉल लाइट और टेबल लैंप शामिल हैं। ये लूमिनेयर पीतल, तांबे और वाइन रंग के धातु का एक अनोखा मेल है, जो नए जमाने के ग्राहकों के लिए बिल्कुल अनुकूल हैं।

बलिज़ा एसपी14009एन और डब्‍ल्‍यू14009एन : खूबसूरत बलिज़ा तूफानी रातों में रास्‍ता बतलाने वाले चमचमाते लाइटहाउस से प्रेरित हैं, जो दिन में सुंदर और शानदार मोनोलिथ की तरह लगते हैं। इसकी फोकस्‍ड लाइट माहौल को और रोशन बनकार उसे निखारती है और मूड के हिसाब से इसे मद्धम भी किया जा सकता है। बेहतर रोशनी के लिये पेंडेंट और वॉल लाइट दोनों ही एलईडी और हेलोजेन लैंप को सपोर्ट करते हैं। इसकी वजह से लैंप्‍स में इंटरचेंज आसान हो जाता है।

टोनिजो एसपी53509 और डब्‍ल्‍यूपी13509 : ब्रास और ब्‍लैक टोनिज़ो आपके घर की बेशकीमती चीजों में चार चाँद लगाती है। पेंडेंट और वॉल लाइट दोनों को शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। यह टोनिज़ो आपके ख़ाली जगह को सबसे अधिक सुन्दर तरीके से उभारता है, क्योंकि जादुई अहसास वाली रोशनी फोकल क्षेत्रों और डेकर की चीजों का आकर्षण और बढ़ाती है। 

ओनिस्‍को डब्‍ल्‍यूपी14011 और डब्‍ल्‍यू140169 : ओनिस्‍को फैमिली के लैंप एक प्रज्वलित आग की तरह लगते हैं। इन्‍हें खासतौर से कमरे में सुकून और गर्मी का अहसास कराने के लिये डिजाइन किए गए हैं। हटकर डिजाइन किए गए लैंप शेड के कारण ओनिस्‍को भीड़ से अलग नजर आते हैं। यह किसी भी जगह पर शानदार पैटर्न बनाते हैं, जिससे गर्माहट भरा एक खूबसूरत माहौल तैयार हो जाता है। लैंप मूड के अनुसार माहौल के हिसाब से रोशनी को कम या ज्‍यादा कर देता है। 
ग्रेसस टीएल 140जी21: ग्रेसिओस एक स्‍पेनिश शब्‍द है जिसे कि अपने नाम के अनुसार ही सॉफ्ट कर्व और हल्‍की लाइट दी गयी है। ब्‍लैक और वाइन कलर के साथ टेबल लैंप का शानदार लुक किसी के भी घर की सजावट में खूबसूरती को बढ़ा देता है। लाइट के ऊपर इसका अनूठा पैटर्न उस जगह की सुंदरता को एकदम से बढ़ाने का काम करता है। ये ग्रेसस लैंप लिविंग रूम, डेन या फिर होम-ऑफिस के लिये बिलकुल परफेक्‍ट है। 

फेली एसपी14016 : फेली एक मास्‍टरपीस है, जो हमारे व्यस्त जीवन के बीच सुकून से इसकी सुंदरता की तारीफ करने का मौका देता है। यह ब्रास पेंडेंट बहुत खास है और सारी सजावट के बावजूद हर भारतीय घर के लिये एकदम सही है। कंटेम्‍पररी डिजाइन वाले फेली आपकी पसंद के अनुसार, रोशनी को मद्धम करने की सुविधा देता है। 

गाइस्‍मा टीएल1401जी और टीएल1402जी : गाइस्‍मा लैंप दो अनूठे कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्‍ध हैं - रेड कॉपर और व्‍हाइट, या ब्रास तथा ब्‍लैक में। इसे लाइट और शैडो से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। इसके सरल डिजाइन को तैयार करने के लिये ऐसी तकनीक का उपयोग किया गया है कि आपका स्‍पेस खुला-खुला नजर आये। यह लैंप बिजली बचाने की सुविधा देने वाले एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ माहौल बनाने वाले हेलोजेन लाइटिंग का विकल्‍प भी देता है। 

तिस्‍वा के विषय में 
त्विषा (प्रकाश) और तत्व (सार) की अवधारणा से प्रेरित, तिस्‍वा को अप्रैल 2014 में लॉन्च किया गया था। अपने नाम के अनुरूप तिस्‍वा सामान्य लाइटिंग कॉन्‍सेप्‍ट से काफी अलग है। इसके द्वारा समकालीन घरों को रौशन करने के लिए प्यार के साथ डिजाइन किए गए खूबसूरत एवं समकालीन लाइट्स की पेशकश की जाती है। तिस्वा ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड के विविध पोर्टफोलियो में एक अनुवृद्धि है। भारत भर में तिस्‍वा के 14 एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स हैं।
Comments