बॉबी देओल ने ताजा कीं फिल्म बरसात के सेट की कुछ यादें

"अपनी पहली फिल्म से मेरी बहुत-सी खूबसूरत यादें जुड़ीं हैं"

बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘बरसात’ में अपनी बेमिसाल ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से पर्दे पर रोमांस को एक नई परिभाषा दी थी। इस फिल्म के रिलीज के 26 साल बाद आज भी बॉलीवुड प्रेमियों को टीना और बादल की प्रेम कहानी बहुत आकर्षित करती है। तो आप भी ज़ी बॉलीवुड पर 21 मई को रात 9 बजे फिल्म बरसात के प्रीमियर के साथ, 101% शुद्ध रोमांस में डूब जाने के लिए के लिए तैयार हो जाइए।

इस फिल्म से जुड़े कुछ खास पलों के बारे में बताते हुए बॉबी देओल ने कहा, "हर पहली चीज हमेशा खास होती है। कोई भी नई चीज शुरू करने का उत्साह ही अनोखा है। बरसात मेरी पहली फिल्म थी और इस फिल्म से जुड़ीं मेरी बहुत अच्छी यादें हैं। मुझे याद है उस समय मुझे सनग्लास से बहुत लगाव था। मेरे पास एक ब्लू सनग्लास था, जो मेरा फेवरेट था। मैं 'तेरी अदाओं पे मरता हूं' गाने में यह पहनाना चाहता था। उस समय मुझे नहीं पता था कि यह इतना पॉपुलर हो जाएगा। दर्शकों को मेरा वो लुक इतना पसंद आया कि वो उस दौर का फैशन ट्रेंड बन गया। मुझे एक और बात याद आती है कि घुड़सवारी वाले एक सीन के दौरान मेरा एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था और मेरी टांग टूट गई थी। किस्मत से यह फिल्म का मेरा आखिरी सीन था। इस फिल्म से जुड़े मेरे कुछ ऐसे खूबसूरत पल हैं, जिन्हें याद करके मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं ज़ी बॉलीवुड पर होने जा रहे इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा उन्हें उस समय आया था।"

तो आप भी 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड पर 21 मई को रात 9 बजे फिल्म ‘बरसात’ के प्रीमियर में 101% शुद्ध रोमांस देखना ना भूलें!

Comments
Popular posts
मैरिको के निहार नैचुरल्‍स शांति आंवला हेयर ऑइल ने मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में काफी अच्‍छी तरक्‍की की है
Image
स्वराज ट्रैक्टर्स का CODE: नवीन फीचर्स के साथ मध्य प्रदेश में बागवानी खेती की गढ़ रहा नई परिभाषा
Image
अजमेर-92 के निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया
Image
‘एंड पिक्चर्स’ चैनल पर ‘छत्रीवाली’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर द्वारा दर्शकों को हंसाने के लिए है रकुलप्रीत सिंग तैयार
Image
मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा....जानें, कैसे प्रसिद्ध हुआ मोक्षदायिनी नदी का नाम क्षिप्रा ?
Image