उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 19 मई को उज्जैन आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 19 मई बुधवार को दोपहर 1.45 बजे रतलाम से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे हेलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां कोरोना समीक्षा बैठक लेकर श्री चौहान अपराह्न 4.15 बजे भोपाल रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के साथ रतलाम एवम उज्जैन जिले के दौरे में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी सभी कार्यक्रमो में साथ रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 मई को वीसी के माध्यम उज्जैन एन आई सी से उज्जैन जिले के सभी अनुविभागों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक एवम अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने अनुविभाग से वी सी के माध्यम से समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे।