महात्मा फुले

       11 मई हम सबके लिए यादगार दिन है आज ही ज्योतिराव गोविंदराव फुले को महात्मा की उपाधि प्रदान की गई थी।

    प्रथम मजदूर नेता राव साहब नारायण मेघा जी लोखंडे ने 11 मई 1888 को मुंबई के कोलीवाड़ा में विशाल आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि राव बहादुर विट्ठल राव कृष्ण बन्डेकर जो महान समाज सुधारक थे उनके सानिध्य में ज्योति राव फूले को महात्मा की उपाधि से विभूषित किया यह उपाधि उनकी समाजसेवा, छुआछूत मिटाने ,अंधविश्वास समाप्त करने ,धार्मिक अत्याचार मिटाने, बाल विवाह विरोधी, विधवा विवाह को प्रोत्साहन, महिला मुंडन के समाप्ति, महिला शिक्षा के जनक श्रम संगठन बनाने में योगदान अनेक सामाजिक कार्यों के लिए हजारों श्रमिक किसान महिलाओं तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महात्मा की उपाधि प्रदान की गई।

      भारतवर्ष मे तीन महापुरुषो को महात्मा की उपाधि प्राप्त की गई, उसमें सर्वप्रथम महात्मा बुद्ध को संवत 2500ई. पूर्व, महात्मा ज्योतिराव सन 1888,और महात्मा गांधी को प्रदान की गई। सभी महापुरुषों को शत-शत नमन। हम भारत सरकार से मांग करते हैं शीघ्र ही महात्मा फूले को भारत रत्न देने की घोषणा करें।

      जय जय हो महात्मा फूले

– देवेंद्र नारायण हरगोपाल भाटी, अन्नपूर्णा मंदिर, बड़ा बाजार झालावाड़

Comments