राधे में गौतम गुलाटी उर्फ गिरगिट खतरनाक लुक में आ रहे हैं नजर


कु
छ कैरेक्टर्स ऐसे होते हैंए जो जीवन में एक बार ही आपके सामने आते हैंए और राधे का गिरगिट बिल्कुल वैसा ही कैरेक्टर हैए जिसे एक्टर गौतम गुलाटी द्वारा निभाया गया है। जब से फिल्म रिलीज हुई हैए तब से उन्हें लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं कि नेगेटिव रोल को उन्होंने बहुत ही पॉजिटिव तरह से निभाया है और फिल्म में बहुत ही कमाल का काम किया है।

संयोग सेए गौतम के अब तक के सभी पसंदीदा कैरेक्टर्स नेगेटिव ही हैं। इसलिएए जब गिरगिट की भूमिका उनके सामने आईए तो उनके लिए इस कैरेक्टर को जीवंत करने के लिए इसे बारीकियों से जोड़ना बहुत ही आसान रहा। जैसे कि मुस्कानए जो कि बेहद वास्तविक हो सकती हैए लेकिन नेगेटिव रोल के मामले मेंए यह बेहद मुश्किल काम है। आपको यह जताना आवश्यक है कि यह आपके दिल को ठंडक पहुंचा रही है और ठीक यही काम करने में फिल्म में गिरगिट सफल हुआ है।

भूमिका के लिए तैयारी करने के बारे में बात करते हुए गौतम कहते हैंए ष्मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शोज देखेए जिसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि लुक से लेकर एक्सप्रेशंस तक नेगेटिव कैरेक्टर को किस प्रकार रंगों से भरा किया जाए। फिर मैंने सलमान सर के दृढ़ विश्वास के साथ इसमें अपने खुद के शेड्स जोड़ेए और इस प्रकार गिरगिट के इस कैरेक्टर को जीवंत करने में सक्षम रहा। टैटू और हेयरकट भी सलमान सर द्वारा संकल्पित और तय किए गए थेए और मुझे खुशी है कि हमने इसका पालन किया। एक्शन सीन्स के लिए बहुत सारी ट्रेनिंग की आवश्यकता थीए कभी.कभी हमने सुबह से लेकर रात तक काम किया और निश्चित रूप से हमारी मेहनत रंग लाई है।

कुल मिलाकरए गौतम से गिरगिट का रूपांतरण कठिनए शारीरिक रूप से समय लेने वाला और यहाँ तक कि मानसिक रूप से भी थकाऊ थाए लेकिन जब आप उन परिणामों को देखते हैंए जो सभी को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैंए यह साफ हो जाता है कि यह पूरी तरह से इसके लायक था।

Comments
Popular posts
मैरिको के निहार नैचुरल्‍स शांति आंवला हेयर ऑइल ने मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में काफी अच्‍छी तरक्‍की की है
Image
स्वराज ट्रैक्टर्स का CODE: नवीन फीचर्स के साथ मध्य प्रदेश में बागवानी खेती की गढ़ रहा नई परिभाषा
Image
अजमेर-92 के निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया
Image
‘एंड पिक्चर्स’ चैनल पर ‘छत्रीवाली’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर द्वारा दर्शकों को हंसाने के लिए है रकुलप्रीत सिंग तैयार
Image
मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा....जानें, कैसे प्रसिद्ध हुआ मोक्षदायिनी नदी का नाम क्षिप्रा ?
Image