चरक, माधवनगर हॉस्पिटल, आर डी गार्डी व अमलतास से आज कुल 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए

उज्जैन। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर आज विभिन्न शासकीय व अधिग्रहित अस्पताल से कुल 59 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं । इनमें से चरक से 24, माधवनगर से 9 , आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 6 मरीज तथा अमलतास से 20 इस तरह कुल 59 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर गए है। अपर कलेक्टर श्री एस एस रावत ने यह जानकारी दी।

Comments