चरक, माधवनगर हॉस्पिटल, आर डी गार्डी व अमलतास से आज कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए

उज्जैन। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर आज विभिन्न शासकीय व अधिग्रहित अस्पताल से कुल 58 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए है। इनमें से चरक  से  08, माधवनगर से  09, आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 10 मरीज तथा अमलतास से 31 इस तरह कुल 58 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर गए है। अपर कलेक्टर श्री एस एस  रावत ने यह जानकारी दी।


Comments