उज्जैन। चिमनगंज मंडी स्थित आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में आज 50 बेड के कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोर मुडला आदि ने किया। उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया गया उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में 33 ऑक्सीजन बेड एवं 17 बेड बिना ऑक्सीजन के तैयार किए गए हैं। आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में कल से मरीज भर्ती किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोनावायरस के उपचार के लिए ऑक्सीजन बेड की संख्या निरतंर बढ़ाई जा रही है ।साथ ही मरीजो को उच्च कोटि का उपचार मिल सके इसके लिए समस्त संसाधन जुटाए जा रहे हैं।