200 लीटर मिलावटी बॉयोडीजल जप्त कर पेट्रोल पंप सील किया


उज्जैन।
नागदा उन्हेल मार्ग ग्राम मालीखेड़ी उन्हेल में संचालित हिन्दुस्तान बायोडीजल पम्प की गत दिवस जाॅच के दौरान पम्प बिना किसी अनुज्ञप्ति/एनओसी के संचालित पाये जाने के कारण जाॅच दौरान पाया गया बायोडीजल जप्तकर पम्प को सीलबंद किया गया ।

उक्त पम्प से रात में बायोडीजल की बिक्री करने की षिकायत होने से खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ में आज 08.05.2021 को छापामार कार्यवाही की गई।

जाॅच दौरान पाया गया कि पम्प संचालक दिलषाद अहमद द्वारा बायोडीजल पम्प के आफिस के पीछे महिन्द्रा कंपनी के बोलेरो चार पहिया वाहन क्रमांक एम.पी.-13/जीबी 1843 (जिसमें 2000 लीटर क्षमता का टैंक स्थापित) को खड़ा कर टैंक में लगे नोजल से ट्रक क्रमांक एम.पी.-09/एसएस 9993 को विक्रय करते पाया गया।

जाॅच दौरान टैंक से पेट्रोलियम पदार्थ निकालकर सीलबंद किया गया तथा पेट्रेालियम पदार्थ की डेनसिटी ज्ञात करने पर 830 से 900 तक की नही होना पाया गया। पेट्रेालियम पदार्थ में हाइड्रोमीटर डालने पर हाइड्रोमीटर पूर्णत डूब गया। इसप्रकार मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ होना पाया गया।

पम्प संचालक द्वारा इसप्रकार सीलबंद पम्प से बिना की अनुमति/एनओसी के चार पहिया वाहन में टैंक स्थापित कर बायोडीजल के नाम मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ विक्रय करने के कारण मौके पर पाया गया चार पहिया वाहन क्रमांक तथा उसके में लोड 200 लीटर मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ को जप्त किया गया। पम्प संचालक द्वारा चार पहिया वाहन की चाबी उपलब्ध नही कराने के कारण जप्तषुदा चार पहिया वाहन तथा उसमें लोड मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ को पंप संचालक सुपुर्दगी में दिया गया। 

हिन्दुस्तान बायोडीजल पम्प संचालक दिलषान अहमद तथा पम्प संचालक द्वारा बतायें अनुसार पार्टनर रतन जांगीड पिता श्री बंषी जांगीड निवासी 80 फिट रोड़, राठौर रेस्टोरेन्ट के पीछे रतलाम के विरूद्ध आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान बायोडीजल पम्प के विरूद्ध पुर्व में आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दर्ज प्रकरण अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रचलित है। 

छापामार कार्यवाही में शामिल:- श्री मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन, श्री नागेष दायमा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नागदा, श्री दिनेष यादव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाचरौद तथा श्री रविन्द्रसिंह सेंगर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उज्जैन जिला उज्जैन इत्यादी।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image