टीकाकरण को आसान बनाने, सेफ्टी किट्स प्रदान करने, जागरूकता निर्मित करने और पेय पदार्थों के वितरण के लिये 50 करोड़ रूपये के आरंभिक योगदान का वचन दिया
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के प्रकोप से राहत देने के लिये पूरे देश में चल रहे प्रयासों के गतिमान होने के साथ, कोका-कोला ने भारत में 50 करोड़ रूपये की मदद देने का वचन दिया है। यह संकट का मुकाबला करने में देश के प्रयासों को बल देने और महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने के लिये है। भारत में कोका-कोला सिस्टम कोविड टीकाकरण को आसान बनाएगा, सुरक्षा किट्स प्रदान करेगा, जागरूकता निर्मित करेगा और हमारे देश की फ्रंट लाइन को पेयों का वितरण करेगा, जिसका सकारात्मक प्रभाव 10 लाख से ज्यादा भारतीयों पर होगा।
अपने डायरेक्ट रिस्पॉन्स के अलावा, कोका-कोला इंडिया के बॉटलिंग पार्टनर्स ने टीकाकरण शिविरों की व्यवस्था की है, कम्युनिटी किचंस को सहयोग दिया है, राहत सामग्री और एम्बुलेंस सपोर्ट प्रदान किया है, और पूरे देश में मोबाइल कोविड बेड्स, वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स दान किये हैं।
कोविड-19 महामारी में सहयोग देने के लिये द कोका-कोला कंपनी ने पूरे विश्व में एक खास ‘स्टॉप द स्प्रेड’ फंड बनाया है। इस फंड का इस्तेमाल टीकों के वितरण को आसान बनाने, कोविड सेफ्टी किट्स (पीपीई- मास्क, ग्लोव, सैनिटाइजर) प्रदान करने और टीकाकरण तथा स्वच्छता अपनाने पर जागरूकता निर्मित करने के लिये होगा, ताकि महामारी के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके।
कोका-कोला कंपनी के विषय में
कोका-कोला कंपनी (NYSE: KO) दुनिया की सबसे बड़ी पेय कंपनी है, जोकि 500 से अधिक स्पार्कलिंग एवं स्टिल ब्रांडों और लगभग 3,900 पेयविकल्पों के साथ ग्राहकों को तरोताजा करती है। दुनिया की सबसे मूल्यवान और सम्मानित ब्रांडों में से एक, कोका-कोला द्वारा प्रवर्तित, हमारी कंपनी के पोर्टफोलियो में 21 बिलियन डॉलर के ब्रांड्स शामिल हैं जिनमें से 19 रिड्यूस्ड, लो या नो कैलोरी प्रोडक्ट्स में उपलब्ध हैं।
ये ब्रांड्स हैं डाइट कोक, कोका-कोला जीरो, फैंटा, स्प्राइट, दसानी, विटामिन वाटर, पावरेड, मिनट मेड, सिम्प्ली, डेल वैल्ले, जियॉर्जिया एवं गोल्ड पीक। दुनिया के सबसे बड़े पेय वितरण तंत्र के माध्यम से, हम स्पार्कलिंग और स्टिल बेवरेजेज दोनों में नंबर 1 प्रदाता हैं।
हर दिन 200 से अधिक देशों के उपभोक्ता हमारे पेयों की 1.9 बिलियन से अधिक सर्विंग्स का आनंद लेते हैं। स्थायी समुदायों के निर्माण की सशक्त प्रतिबद्धता के साथ हमारी कंपनी ऐसी पहलों पर केन्द्रित है, जो पर्यावरण पर हमारे प्रभाव को कम करती हैं, हमारे असोसिएट्स के लिये काम का एक सुरक्षित और समावेशी माहौल बनाती हैं और हमारे परिचालन वाले समुदायों के आर्थिक विकास को बल देती हैं। अपने बॉटलिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर हम 700,000 से अधिक सिस्टम असोसिएट्स के साथ विश्व के शीर्ष 10 निजी नियोक्ताओं में शुमार होते हैं।
अधिक जानकारी के लिये www.coca-colacompany.com पर कोका-कोला जर्नी देखें, हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिये twitter.com/CocaColaCo पर जाएं, हमारा ब्लॉग कोका-कोला अनबॉटल्ड www.coca-colablog.com पर देखें या लिंक्डइन पर www.linkedin.com/company/the-coca-cola-company को क्लिक करें।