जेसीबी इंडिया ने सीईवी स्टेरज IV बैकहो लोडर्स की श्रृंखला लॉन्चम की


भा
रत में अर्थमूविंग और कंस्ट्राक्शिन इक्विपमेंट के प्रमुख विनिर्माता, जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने बल्लोबगढ़ (दिल्लीर-एनसीआर) के अपने मुख्याजलय में सीईवी स्टेंज IV बैकहो लोडर्स की अपनी नई श्रृंखला को हरी झंडी दिखाई है। इस श्रृंखला में नये 3डीएक्सज प्लमस, 3डीएक्सन एक्ट्रा    , 3डीएक्स  सुपर और 4डीएक्स  शामिल हैं, जो ग्राहकों के लिए तरह-तरह के प्रयोग की जरूरतों को पूरा करते हैं। 

नई बैकहो लोडर श्रृंखला सुस्थाजपित और प्रतिष्ठित 55केडब्यूा    जेसीबी इकोमैक्स3 डीजल इंजन से पावर्ड है। यह सीईवी स्टेोज IV इंजन पर्यावरण-हितैषी है और प्रमाणित सीआरडीआई टेक्नो्लॉजी, वेस्टल-गेट टर्बोचार्जर और   टू-स्टेीज कूलिंग ईजीआर सिस्टोम के साथ आता है। इस इंजन की एक अनोखी खासियत यह है कि इसमें एक अत्‍याधुनिक कम्बजस्ट‍न सिस्टाम है, जो आफ्टर-ट्रीटमेंट, डीओसी (डीजल ऑक्सीरडेशन कैटलिस्ट ) या डीपीएफ (डीजल पार्टिक्यु लेट फिल्टटर) की जरूरत को खत्मज करता है। इस इंजन को ऊंची जगहों पर कोई डेरेशन नहीं होता है और इस प्रकार यह पर्वतीय क्षेत्रों में ग्राहकों और यूजर्स को बहुत फायदा देता है।

इस अवसर पर जेसीबी इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टसर श्री दीपक शेट्टी ने कहा, ‘’जेसीबी ने भारत में अपने परिचालन के चार दशकों में हमेशा टेक्नोालॉजी में निवेश किया है। जेसीबी बैकहो लोडर्स की यह नई श्रृंखला न केवल उत्सेर्जन के नये मानकों पर खरी है, बल्कि ग्राहकों को ज्याकदा विश्व सनीयता, विस्ता रित उत्पारदनशीलता और परिचालन की कम लागत देकर उन्हेंक ज्यािदा लाभ उठाने की समर्थता प्रदान करेगी। इन मशीनों को इनके लॉन्चक से पहले देशभर में सभी संभावित प्रयोगों के लिये व्या पकता से परखा गया है।‘’

इसके साथ ही, लोकप्रिय जेसीबी बैकहो लोडर अब ईंधन की ज्याभदा बचत करता है और ज्या‍दा उत्पा।दनशील भी है। 3डीएक्सक प्लरस सीईवी स्टेरज IV मशीन इको मोड में 7 प्रतिशत ज्या‍दा ईंधन बचाती है और प्लास मोड में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 25 प्रतिशत ज्याटदा उत्‍पादनशीलता देती है। इसमें ऑटो आइडल और ऑटो स्टॉाप जैसे फीचर्स हैं, जो ईंधन की बर्बादी कम करते हैं और एफिशिएंसी बढ़ाते हैं। इसके अलावा, 400 एनएम का उच्च‍ टॉर्क और साइट की विभिन्ने स्थितियों के लिये तीन एक्सककेवेशन मोड्स- इको, स्टैइण्डार्ड और प्ल स, आउटपुट की जरूरतों को पूरा करने के लिये मशीन की अनुकूलता बढ़ाते हैं।

उन्होंंने आगे कहा, ‘’चूंकि इन नये उत्समर्जन मानकों को अपनाने के लिये टेक्नोणलॉजी में महत्वचपूर्ण क्रमबद्ध बदलाव की जरूरत है, इसलिये हमने अपने डीलर्स और सर्विस सपोर्ट टीमों के प्रशिक्षण और स्किलिंग में भारी निवेश किया है।‘’

हाइड्रोलिक ऑयल चेंज पीरियड अब 2000 घंटे से बढ़ाकर 4000 घंटे कर दिया गया है और हाइड्रोलिक ऑयल की मात्रा को 20 लीटर कम किया गया है। इससे आवधिक रख-रखाव की लागत 15 प्रतिशत कम हुई है और स्वाामित्वग की कुल लागत में महत्वधपूर्ण सुधार हुआ है।

इसके अलावा, ट्रिप मीटर के साथ नया डिजिटल डिस्ले    , एसओएस स्विच और गाइड मी होम लाइट्स परिचालन को आसान बनाता है और ऑपरेटर को बेहतर सुरक्षा देता है। सर्विस इंजिनियरों के लिये ‘इंटेलिडायग्नोिस्टिक’ सिस्टाम खराबियों को जल्दीह पहचान कर ठीक करने में मदद करता है, जिससे मशीन की ज्याडदा उत्पाइदनशीलता सुनिश्चित होती है।

जेसीबी के पास देश में एक व्या पक डीलर नेटवर्क है। इसके 60 से ज्याादा डीलर्स और 700 से ज्या दा आउटलेट्स पर प्रशिक्षित मैनपावर है और हर लोकेशन पर पार्ट्स का पर्याप्त  भंडार है। इससे सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों को पेशेवर प्रोडक्टै सपोर्ट और पूरी मानसिक शांति मिले, चाहे वे देश में कहीं से भी जेसीबी कंस्ट्र्क्शशन इक्विपमेंट खरीदें।

इस मशीन में जेसीबी की एडवांस्ड् टेलीमेटिक्सा टेक्नो,लॉजी- जेसीबी लाइवलिंक भी होगी। इसके माध्येम से, मशीनों को ड्यूटी साइकल डिटेल्स् के साथ रियल-टाइम में ट्रैक और मॉनिटर किया जा सकता है। यह टेक्नो लॉजी ऑनलाइन या एक मोबाइल ऐप्लीटकेशन के जरिये मशीन की सर्विस, ऑपरेशंस और सिक्यो रिटी पर अपडेट्स भी देती है। अब तक लगभग 1,80,000 लाइवलिंक इनैबल्डर जेसीबी मशीनों की बिक्री हो चुकी है। इन्हें  जीपीएस के माध्यहम से जियो-फेंस्ड , टाइम-फेंस्डम और लोकेट किया जा सकता है। ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइसेस पर मशीन की हेल्थ‍, फ्यूल लेवल, बैटरी की स्थिति और अपनी फ्लीट के लगभग सभी महत्वसपूर्ण मापदंडों को जान सकते हैं। यह मशीन के सर्विस रिमाइंडर्स और हिस्ट्री  भी देती है।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
महू में बाबा साहब की जयंती पर एनसीपी (एसपी) ने किया भव्य आयोजन, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने डाली जीवनी पर रोशनी
Image
बर्जर पेंट्स ने लॉन्‍च की ‘गर्मी गॉन, ठंडक ऑन’ पहल
Image
बजट में गर्मियों की यात्रा? जानिए कैसे पेटीएम ट्रैवल से करें ज़्यादा बचत
Image
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा — "विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच समय की मांग है"
Image