चार प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय के सुपुर्द

उज्जैन। अपर श्रमायुक्त इन्दौर ने सेवानियुक्त श्री सुधीर पिता सरदारसिंह रघुवंशी, श्री विनय पिता केशवचंद, श्री संतोष पिता रामानन्द दुबे एवं श्री धर्मेन्द्र पिता विजय बहादुरसिंह पुरोहित जिनका प्रतिनिधित्व महामंत्री ग्रेसिम क्रान्तिकारी कर्मचारी युनियन नागदा द्वारा किया जा रहा है, के विरूद्ध कारखाना प्रबंधक ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (स्टेपल फाइबर डिवीजन) नागदा जिला उज्जैन के मध्य औद्योगिक विवाद के चलते हुए प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किया है।



Comments