वाल्मीकि सेना रतलाम द्वारा भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई


रतलाम।
14 अप्रैल भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर वाल्मिकी सेना द्वारा कोर्ट चौराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पण कर मनाई गई।

इस अवसर पर मुख्य रुप से वाल्मिकी सेना जिलाध्यक्ष  बाबू भाई गोसर, एवं वाल्मिकी सेना सदस्य रवि खरे, सुमित चौहान,मनीष डागर,देवा भाई,हेमंत चौहान, शुभम छप्री,अभिषेक गोसर, नरेंद्र डागर, लेखराज बाली, कुनाल भाई,कृष्णा देसाई, सुमित चौहान, गोरव भाटी, शुभम चनाल, मुकेश कलोसिया, राहुल भाई आदी सदस्य गण उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष बाबू भाई गौसर में बताया कि लॉकडाउन की स्तिथि को देखते हुए सोशल डिस्टेसींग का विशेष रुप से ध्यान रखा गया सभी सदस्यो ने उचित दुरिया बना के रखी गयी।

Comments