- 2 मकान हटाए गए, शेष 152 मकान आगामी 7 दिन में हटाए जाएंगे
उज्जैन। बेगम बाग क्षेत्र किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आज प्रारम्भ कर दी गई है। आज 02 मकान हटा दिए गए है। कुल 154 मकान हटाया जाना है। इस क्षेत्र के अधिकांश रहवासियो द्वारा विस्थापन पैकेज पर सहमति व्यक्त की गई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शेष रहे मकानों के मालिकों से कहा है कि वे स्वयं ही 7 दिन की अवधि में अतिक्रमण वाले अपने मकान हटा लें।