कोरोना को चुनौती देती डॉ.एम.डी.सिंह की कविता


समय कुटिल साधना होगा
जीवन को बांधना होगा

युद्ध मृत्यु से हो चाहे
कठोर अनित्य से हो चाहे
मनुज हारा नहीं अभी तक
संघर्ष अभित्य से हो चाहे

उसे अवश्य हारना होगा
जीवन को बांधना होगा

कोरोना कौन है आखिर 
कहां है पूंछ किधर है सिर
कहां छुपी जान है उसकी
कैसे जी उठ रहा फिर फिर

हमको यह जानना होगा
जीवन को बांधना होगा

अजर है जो जर नहीं सके
अमर है जो मर नहीं सके
हाल अश्वत्थामा सा करें 
रहे कुछ भी कर नहीं सके

कलंक माथ साटना होगा
जीवन को बांधना होगा

रावण को भी पड़ा जाना
हिरणकश्यप भी नहीं माना
महिषासुर भी मरा आखिर 
हुआ व्यर्थ उसे अभय पाना 

कुछ भी बन मारना होगा
जीवन को बांधना होगा



 -डॉ.एम.डी.सिंह 
 महाराजगंज गाजीपुर उत्तर प्रदेश
Comments
Popular posts
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
उज्जैन बहुचर्चित मुजीब लाला हत्याकांड केस मे राजेंद्र चौधरी कोर्ट से बरी
Image
एंड पिक्चर्स पर ‘चुप’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ जबर्दस्त रोमांच और सनी देओल की एक्शन-पैक्ड परफॉर्मेंस के लिए हो जाइए तैयार!
Image
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन व आज का पंचांग
Image