अब कोरोना उपचार में 3 अतिरिक्त कंपनी के इंजेक्शन भी हो सकेंगे उपलब्ध

  • सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख करी थी मांग

उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया के मांग पर अब  सरकार ने अन्य 3 कंपनियों के इंजेक्शन को मंजूरी प्रदान की है । जिसके  बाद अब कोरोना उपचार के लिए अतिरिक्त 3 कंपनियों के इंजेक्शन भी उपलब्ध हो सकेंगे। 

सांसद श्री फिरोजिया ने कुछ दिन पूर्व केंद्रीय  स्वास्थ्य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन को लिखे पत्र मैं मांग की थी रेमेडेसवीर  इंजेक्शन की उपलब्धता मैं कठिनाई आ रही है। इसके अलावा अन्य 3 कंपनियों  क़्वालिटी फार्मास्यूटीकलस,हेल्थ बायोटेक, ब्रुक लेबोरेटरीज के इंजेक्शन को भी अनुमति प्रदान की जाए जिसके इंजेक्शन की उपलब्धता सहज हो सकेगी। अभी तक यह इंजेक्शन सिर्फ निर्यात किये जाते थे। अगर इनको विक्रय को भी मंजूरी दी जाए तो इंजेक्शन की उपलब्धता सहज होगी।  परिणामस्वरूप अब सरकार ने मांग को मानते हुए अन्य तीन कंपनी के इंजेक्शन को मंजूरी प्रदान की है।जिससे अब इंजेक्शन की उपलब्धता सहज हो सकेगी।



Comments