चरक हॉस्पिटल से आज 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए


उज्जैन।
कोरोना संक्रमण से मुक्त  हुए 27 मरीजी  आज चरक अस्पताल से  डिस्चार्ज होकर घर गए हैं । कलेक्टर  श्री आशीष सिंह  भी इस अवसर पर चरक अस्पताल में मौजूद थे। कलेक्टर  ने डिस्चार्ज प्रक्रिया का  निरीक्षण  किया तथा  स्वस्थ्य हुए सभी  मरीजो  को शुभकामना देते हुए कहा कि वह घर पर  रहकर  अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 


कलेक्टर श्री आशीष सिंह  ने बताया कि कोरोना संक्रमण  के सेकंड  वेव  में संक्रमण की अत्यधिक दर रहने के कारण डिस्चार्ज मरीजों की संख्या भर्ती मरीजों की संख्या से  कम थी ।किंतु आज से इस में परिवर्तन आया है जितने लोग भर्ती हो रहे हैं लगभग उतने ही डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि संक्रमण की दर स्थिर  है । यदि यही ट्रेंड जारी रहता है तो अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन  की समस्या कम होगी ।कलेक्टर ने आमजन से आह्वान किया है कि सभी लोग लक्षण होने पर तुरंत कोरोना की  जांच करवाएं एवं चिकित्सक को दिखाकर  समुचित उपचार लें।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image