बीमा अस्पताल में 24 बिस्तर का नया कोविड वार्ड शीघ्र प्रारंभ होगा

अपर कलेक्टर श्री अस्थाना ने नागदा में कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

उज्जैन। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने आज नागदा में सिविल अस्पताल, जनसेवा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने लेंसेक्स द्वारा सिविल अस्पताल में 5 बेड के आईसीयू सेटअप को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19  वार्ड के  रूप में  कल से ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है।   

श्री अस्थाना आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर नागदा पँहुचे। उन्होंने बीमा अस्पताल में निरीक्षण कर यहां किए जा रहे सिविल कार्यों एवं कोविड-19  वार्ड  बनाये जाने के लिए की जा रही कार्रवाई का  जायजा लिया। उक्त बीमा अस्पताल के प्रथम तल पर 4 वार्ड तैयार किए जा रहे हैं जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रत्येक वार्ड में 6 - 6 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। इस तरह कुल 24 बेड की  अतिरिक्त व्यवस्था नागदा को मिलने लगेगी। अपर कलेक्टर ने निर्माण कार्य तेजी से चलाते हुए आगामी 15 दिनों में उक्त वार्ड को प्रारंभ करने के लिए कहा है।  निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आशुतोष  गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ महावीर खण्डेलवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रकाश जैन, नगर पुलिस अधीक्षक एवं सिविल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक, लेंसेक्स एवं ग्रासिम उद्योग  के अधिकारीगण आदि मौजूद थे।

Comments