एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक डॉ. बी. आर आम्बेडकर‘ के कलाकार आयुध भानुशाली और जगन्नाथ निवांगुने ने जीता 11वां भारत रत्न डॉ आम्बेडकर अवार्ड


ण्डटीवी के शो  एक महानायक डॉ बी.आर. आम्बेडकरश् को दिसम्बर 2019 में लॉन्च किया गया था। अपनी लाॅन्चिंग के समय से ही इसने लाखों भारतीयों के दिलों में अपनी एक प्रमुख जगह बनाई है। यह शो डॉ आम्बेडकर के पांच साल की उम्र से लेकर उनके भारतीय संविधान के रचयिता बनने तक के सफर को दर्शाता है। इस साल 14 अप्रैल को 130वें आम्बेडकर जयंती के अवसर पर, रिपब्लिकन फिल्म्स एंड टीवी एसोसिएशन (त्थ्ज्।)के साथ मिलकर बुद्धा क्रिएशन ऑफ इंडियन सिनेमा ने एण्डटीवी के शो  श्एक महानायक डॉ भीमराव आम्बेडकर श् के  मुख्य कलाकारों को सम्मानित किया। आयुध भानुशाली, जो शो में युवा भीमराव की भूमिका निभा रहे हैं और जगन्नाथ निवांगुने, जोकि शो में भीमराव के पिता, रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे हैं, को 11वें भारत रत्न डॉ आम्बेडकर अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान मिलने पर, जगन्नाथ निवांगुने ने कहा, श्यह एक बहुत ही बड़ा सम्मान है और प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉ आम्बेडकर अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। जबसे हमारा शो लॉन्च हुआ है तबसे ही इसे अपनी मजबूत कहानी और दमदार किरदारों के लिए पूरे देश के दर्शकों से हमेशा प्यार और सरहाना मिली है। इस शो ने एक नया बेंचमार्क बनाया है, और दर्शकों ने सभी किरदारों की हमेशा बहुत प्रशंसा की है। मुझे शो और रामजी सकपाल के रूप में मेरी भूमिका के लिए हर दिन लोगों के प्रशंसा से भरे मैसेज आते रहते हैं। एक महानायक डॉ बी.आर आम्बेडकर की पूरी कास्ट और क्रू के लिए यह बहुत ही बड़ा पल है। हम इतना ज्यादा प्यार, प्रशंसा और सम्मान देने के लिये उनके आभारी हैं।

आम्बेडकर जयंती के 130वेें साल के उपलक्ष में, एण्डटीवी ने बाबासाहेब की शिक्षा और उनके दृष्टिकोण का जश्न मनाते हुए ष्130 करोड़ देशवासियों का डॉ.बी. आर आम्बेडकर की 130 वीं जयंती पर शत-शत नमनष् लॉन्च किया है।

देखते रहिए ‘एक महानायक डॉ बी.आर. आम्बेडकर‘, रात 8:30 बजे हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Comments