भाबीजी घर पर हैं’ में ‘अनंग देसाई’ की लाजवाब ‘एंट्री


बा
प-बेटी के रिश्ते जैसा कोई और नहीं! ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, एण्ड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हंै’ में। जब अनिता भाबी(नेहा पेंडसे) के प्यारे पापा डैनी शर्मा की एंट्री इस शो में होगी। डैनी का किरदार निभा रहे हैं टेलीविजन जगत के धुरंधर और हम सबके चेहेते कलाकार अनंग देसाई। उन्होंने टीवी और फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया है और शोहरत के झंडे गाड़े हैं। जल्द ही वह एक तुनकमिजाज पिता की भूमिका में नजर आयेंगे। एक लम्बे अन्तराल के बाद वह सीधे अमेरिका से, अपनी बेटी अनिता से मिलने आते हैं। पिछले 12 सालों में इन दोनों की कोई बातचीत भी नहीं हुई है। डैनी शर्मा के किरदार में अपने आचरण और अनोखे अंदाज से अनंग दर्शकों को हैरान कर देंगे। अपने ससुर से विभूति नारायण मिश्रा(आसिफ शेख) की पहली मुलाकात दर्शकों के लिये मजेदार होने वाली है। अनिता और विभूति की लव मैरिज की वजह से डैनी, विभूति को नापसंद करते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इतने दिनों की नफरत क्या रंग लाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह देखने वाली बात होगी कि उनकी यह मुलाकात वैसी ही होगी, जैसा उन्होंने सोचा है या फिर कोई तमाशा होगा? अनंग देसाई कहते हैं, ‘‘डैनी शर्मा का किरदार बिलकुल धमाकेदार होने वाला है। अमेरिका में रहकर अपना एक सफल कारोबार करने वाले डैनी का व्यक्तित्व शानदार और करिश्माई है। उसकी बेटी उसकी जान है और वह उसकी खुशियों के लिये कुछ भी कर सकता है। पुरानी बातों को भुला देने का फैसला करने के बाद, आखिरकार  12 सालों के बाद वह अपनी प्यारी बेटी और उसके पति विभूति से मिलने पहुंचता है। यह मुलाकात कैसी होने वाली है यह दर्शकों के लिये देखने लायक होगा। मैंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ के कई एपिसोड देखे हैं और मैं काफी समय से इसे फाॅलो कर रहा हूं। मुझे यह देखकर बड़ा ही मजा आता है जब दोनों पड़ोसी अपनी भाबियों को खुश करने में जी जान से लगे रहते हैं। यह काफी मजेदार दृश्य होता है। साथ ही इस शो का हिस्सा बनने के लिये मैं उत्सुक हूं। दर्शक मेरे इस अवतार को कितना पसंद करते हैं यह जानने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।’’

देखिये अनंग देसाई को डैनी शर्मा के रूप में, ‘भाबीजी घर पर हैं’ में सोमवार से शुक्रवार,रात 10.30 बजे केवल एण्डटीवी पर

Comments