रतलाम। आज सुबह 9:00 बजे गौ रक्षा हिंदू दल के प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा को सूचना मिली, मंदसौर की तरफ से 2 वाहन बोलेरो पिकअप जिसका नंबर MP14GC1322 और MP14GB1474 गाड़ी जिसमें गोवंश भरे हुए हैं और ऊपर चावल के कट्टे भर रखे हैं। गौ रक्षा हिंदू दल की टीम मौके पर पहुंची, नामली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच कर गोवंश की गाड़ी को रुकवाने की कोइस करने पर पिकअप वाहन भगाने की कोशिश कि परन्तु वाहन ड्राईवर नाकाम रहे, जिसे रोक कर ड्राईवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी चैकिंग के दौरान उसमें ऊपर चावल के कट्टे और नीचे गौवंश ठूस-ठूस कर भर रखे थे। पिकअप वाहन के मालिक और ड्राइवर मौके से भाग निकले। गौ माता को तुरंत नामली गौशाला ले जाया गया और वाहन खाली करवाए। जिसमे 1 गौ वंश कि दम घुटने से मौत हो गई और 3 गौ वंश गंभीर हालत में है जिनका डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। प्रशासन से हमें यही उम्मीद है की गाड़ी पर राजसात की कार्रवाई हो और गौ हत्या करने वाले ओर उन का साथ देने वाले को फांसी की सजा हो यही मांग करता है।
गायों को ठूस-ठूस कर ले जा रहे दो वाहनों को गौरक्षा हिन्दू दल ने पकड़ा
रतलाम। आज सुबह 9:00 बजे गौ रक्षा हिंदू दल के प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा को सूचना मिली, मंदसौर की तरफ से 2 वाहन बोलेरो पिकअप जिसका नंबर MP14GC1322 और MP14GB1474 गाड़ी जिसमें गोवंश भरे हुए हैं और ऊपर चावल के कट्टे भर रखे हैं। गौ रक्षा हिंदू दल की टीम मौके पर पहुंची, नामली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच कर गोवंश की गाड़ी को रुकवाने की कोइस करने पर पिकअप वाहन भगाने की कोशिश कि परन्तु वाहन ड्राईवर नाकाम रहे, जिसे रोक कर ड्राईवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी चैकिंग के दौरान उसमें ऊपर चावल के कट्टे और नीचे गौवंश ठूस-ठूस कर भर रखे थे। पिकअप वाहन के मालिक और ड्राइवर मौके से भाग निकले। गौ माता को तुरंत नामली गौशाला ले जाया गया और वाहन खाली करवाए। जिसमे 1 गौ वंश कि दम घुटने से मौत हो गई और 3 गौ वंश गंभीर हालत में है जिनका डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। प्रशासन से हमें यही उम्मीद है की गाड़ी पर राजसात की कार्रवाई हो और गौ हत्या करने वाले ओर उन का साथ देने वाले को फांसी की सजा हो यही मांग करता है।