स्नेहा मंगल एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक डॉ बी.आर आम्बेडकर‘ में निभायेंगी जीजाबाई की भूमिका


ण्डटीवी के शो श्एक महानायक डॉ बी आर आम्बेडकरश् के हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड्स में दर्शक भीमाबाई (नेहा जोशी) के निधन के साक्षी बने। इस क्षति के बाद भीमराव के परिवार में एक भावनात्मक उथल-पुथल देखने को मिली। हालांकि रामजी (जगन्नाथ निवानगुने) अपने बच्चों के सिंगल पिता के रूप में कई अधिक जिम्मेदारियां निभाने लगे, लेकिन मीरा बाई (फाल्गुनी दवे)चाहती थी कि वह दोबारा विवाह करें। हालांकि, राम जी दूसरी शादी के विचार के बिलकुल खिलाफ थे, पर उन्हें महसूस हुआ कि पुनर्विववाह करने से उनके परिवार के पास एक मजबूत आधार मिलेगा और साथ ही वह एक विधवा महिला को एक नई जिंदगी दे पायेंगे। इसलिए, वो जीजाबाई से शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जीजाबाई मुंबई में रहने वाली एक विधवा महिला है…

Comments