उज्जैन। परमेश्वरी गार्डन में राष्ट्रीय राज मार्ग एवं यातायात मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मुद्रा सोशल वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन के द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संतोष मालवीय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं श्रीमती मीनाक्षी गोखले उपस्थिरत रहे जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सेमिनार का आरम्भ श्री मालवीय, श्रीमति गोखले एवं मुद्रा सोशल वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन के अध्यक्ष नरेशपाल सिंह तोमर द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित, अभिषेक एवं माल्यार्पण कर के किया गया। तत्पश्चात श्री मालवीय एवं श्री मति गोखले, श्री नरेश तोमर ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकरियां दी, इस अवसर पर देहरादून से विशेष आमंत्रित रिहाना सिद्द्की, प्रीति सैनी ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस सेमिनार में कई अन्य प्रतिभागी महिलाओं सुमन वर्मा, पूजा वर्मा, अंकित वर्मा, संगीता पंवार एवं लोकेन्द्र सिंह तोमर ने सड़क सुरक्षा पर अपने अपने वक्तव्य दिए, तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों की श्रंखला बनाकर शपथ दिलाई गयी श्री नरेशपाल सिंह तोमर द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गयी, और श्री मालवीय एवं श्री मति गोखले, श्री नरेश तोमर द्वारा सभी प्रतिभागियों को व् स्टाफ को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे आशय का शपथ प्राण पत्र प्रदान कए गए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को जलपान का समुचित प्रबंध रखा गया था। उपरांत सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं विशेष आभार श्री नरेशपाल सिंह तोमर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आज अलग -अलग सड़क सुरक्षा की थीम पर पांच नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन अलग -अलग जगहों देवास गेट बस स्टॉप, फ्रीगंज टावर चौक, नानाखेड़ा एवं परमेश्वरी गार्डन में श्री अंकित वर्मा की देख रेकलह में किया गया।
इसी आशय का एक और कार्यक्रम मंगलवार 16 फ़रवरी को किया जायेगा। जिसका स्थान व समय सूचित किया जायेगा। इसी श्रंखला में मुद्रा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नुक्कड़ नाटक, वाहन रैली, पोस्टर पेस्टिंग का कार्य 17 फ़रवरी तक जारी रहेगा।