पीपलीनाका चौराहा पर श्रीमद् भागवत में आज रुक्मणी हरण प्रसंग सुनाया गया

आज श्री कृष्ण विवाहोत्सव मनाया

उज्जैन। सरस्वती शिशु मंदिर के पास पिपली नाका चौराहा पर श्रीमद् भागवत कथा पं श्री नारायण प्रसाद जी ओझा जी महाराज के मुखारविंद से छटे दिन रूखमणि हरण श्री कृष्ण विवाहोत्सव पर सभी श्रृंदालु झूम उठे। आयोजन समिति के मुकेश शर्मा, हेमंत गेहलोत  व डॉ.ओ. पी.  वैष्णव ने सयुक्त रूप से बताया कि आज आरती में महंत योगी पीर राम नाथ जी महाराज, डाॅ राजेन्द्र जी शर्मा, सतीष जी शर्मा डाॅ आकिल जी खाॅन, डाॅ हटे सिह जी असावद, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब सचिव  उदय सिंह चंदेल, वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार सुरेश चन्द्र जोशी, सत्यनाराण चौहान, दर्शन  परमार, पत्रकार लालचंद कुशवाह, भरत शंकर जोशी आदि अतिथि के रूप में संमिलित  हुए। श्री भागवत ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं तथा इस भागवत ज्ञान सप्ताह का आनंद प्राप्त कर रहे हैं।

Comments