उज्जैन। अपर कलेक्टर विकास ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये कार्यालयीन उपयोग हेतु स्थानीय/बाह्य क्षेत्रों के भ्रमण हेतु किराये के वाहनों की समय-समय पर आवश्यकता होने से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक वाहन प्रदाता/ट्रेवल एजेन्सी निविदा फार्म मूल्य 500 रुपये जमा कर जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी कार्यालय बृहस्पति भवन में आगामी 21 दिसम्बर तक प्रतिदिन (अवकाश अवधि छोड़कर) शाम 4 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं और 22 दिसम्बर को दोपहर एक बजे तक अपनी निविदा कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
निविदा के साथ दो हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करनी होगी। शेष शर्तें कार्यालयीन समय पर सूचना पटल पर या ई-गवर्नेंस सोसायटी कार्यालय से प्रति प्राप्त कर अवलोकन की जा सकती है।