उज्जैन। अपर कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले में मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा सामूहिक एकत्रीकरण पर स्पाटफाइन हेतु नगर निगम क्षेत्र के लिये कोरोना स्क्वाड दल का गठन किया जा चुका है और दिसम्बर माह के लिये दल में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आदेश के तहत 17 और 25 दिसम्बर को महाकाल नगर निगम क्षेत्र में श्री अतुल तिवारी, श्री हीरालाल और श्री राजाराम, कोतवाली चिमनगंज क्षेत्र में श्री मनोज पाठक, श्री सुरेन्द्र और श्री जीवन, माधव नगर देवासगेट क्षेत्र में श्री अजय केलकर, श्री घनश्याम और श्री रोहित, जीवाजीगंज भैरवगढ़ क्षेत्र में श्री सूरज झानिया, श्री मौनीसिंह और श्री अर्जुन, नानाखेड़ा नागझिरी क्षेत्र में श्री जीबी पटेल, श्री लोकेन्द्र और श्री अनीस खान और नीलगंगा क्षेत्र में श्री एसबी सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त तिथियों में रिजर्व दल में श्री अजय भालसे और श्री सुनील चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार 10, 18 और 26 दिसम्बर को महाकाल खाराकुंआ क्षेत्र में डॉ.ललिता शर्मा, श्री हीरालाल और श्री राजाराम, कोतवाली चिमनगंज क्षेत्र में श्री संतोष मालवीय, श्री सुरेन्द्र और श्री जीवन, माधव नगर देवासगेट क्षेत्र में श्री अनिल जैन, श्री घनश्याम और श्री रोहित, जीवाजीगंज भैरवगढ़ क्षेत्र में डॉ.एचवी त्रिवेदी, श्री लोकेन्द्र और श्री अनीस खान तथा नीलगंगा क्षेत्र में श्रीमती वन्दना फिलिक्स की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त तिथियों में डॉ.डीके चौरसिया और श्री संजय पाटनकर की ड्यूटी रिजर्व दल में लगाई गई है।
आगामी 11, 19, 27 और 28 दिसम्बर को महाकाल खाराकुंआ क्षेत्र में श्री मो.शमीम खान, श्री हीरालाल और श्री राजाराम, कोतवाली चिमनगंज क्षेत्र में श्री सुनील शर्मा, श्री सुरेन्द्र और श्री जीवन, माधव नगर देवासगेट क्षेत्र में श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री घनश्याम और श्री रोहित, जीवाजीगंज भैरवगढ़ क्षेत्र में श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री मौनी सिंह और श्री अर्जुन, नानाखेड़ा नागझिरी क्षेत्र में श्रीमती मंजुलता पटेल, श्री लोकेन्द्र और श्री अनीस खान एवं नीलगंगा क्षेत्र में श्री सुरेश कुमार अहके की ड्यूटी लगाई गई है। श्री महेन्द्र खत्री और सुश्री रश्मि पाण्डेय की ड्यूटी उक्त दिनांक में रिजर्व दल में लगाई गई है।
आगामी 12, 20, 21 और 29 दिसम्बर को महाकाल खाराकुंआ क्षेत्र में श्री जीवन कुमार गुप्ता, श्री हीरालाल व श्री राजाराम, कोतवाली चिमनगंज क्षेत्र में श्री सीएल पंथारी, श्री सुरेन्द्र और श्री जीवन, माधव नगर देवासगेट क्षेत्र में श्री सुधीर कुमार सोमानी, श्री घनश्याम और श्री रोहित, जीवाजीगंज भैरवगढ़ क्षेत्र में श्री एआर सोनी, श्री मौनी सिंह और श्री अर्जुन, नानाखेड़ा नागझिरी क्षेत्र में श्रीमती सांकले, श्री लोकेन्द्र और श्री अनीस खान तथा नीलगंगा क्षेत्र में श्री दौलतराम सहरिया की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दिनांक में श्री डीएस सिसौदिया और श्री विजय जायसवाल की ड्यूटी रिजर्व दल में लगाई गई है।
आगामी 13, 14, 22 और 30 दिसम्बर को महाकाल खाराकुंआ क्षेत्र में श्री देवेन्द्र कुमार ओझा, श्री हीरालाल और श्री राजाराम, कोतवाली चिमनगंज क्षेत्र में श्री गौतम अधिकारी, श्री सुरेन्द्र और श्री जीवन, माधव नगर देवासगेट क्षेत्र में श्री मोहनलाल मारू, श्री घनश्याम और श्री रोहित, जीवाजीगंज भैरवगढ़ क्षेत्र में श्री आरसी पंवार, श्री मौनी सिंह और श्री अर्जुन, नानाखेड़ा नागझिरी क्षेत्र में श्री अनिल कुमार खंताल, श्री लोकेन्द्र और श्री अनीस खान तथा नीलगंगा क्षेत्र में श्री हरिदास अहिरवार की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दिनांक में सुश्री किरण खराड़े और श्री चन्द्रेश जोशी की ड्यूटी रिजर्व दल में लगाई गई है।
आगामी 15, 23 और 31 दिसम्बर को महाकाल खाराकुंआ क्षेत्र में डॉ.अनुराधा सेकवाज, श्री हीरालाल व श्री राजाराम, कोतवाली चिमनगंज क्षेत्र में श्री कमलेश शर्मा, श्री सुरेन्द्र और श्री जीवन, माधव नगर देवासगेट क्षेत्र में श्री आलोक व्यास, श्री घनश्याम और श्री रोहित, जीवाजीगंज भैरवगढ़ क्षेत्र में श्रीमती मेघना भट्ट, श्री मौनी सिंह और श्री अर्जुन, नानाखेड़ा नागझिरी क्षेत्र में श्री एसआर सिद्धिकी, श्री लोकेन्द्र और श्री अनीस खान तथा नीलगंगा क्षेत्र में श्री पवन परमार की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दिनांक में श्री डीएस घोड़वाल और श्री आर्य की ड्यूटी रिजर्व दल में लगाई गई है।
इसी प्रकार आगामी 16 और 24 दिसम्बर को महाकाल खाराकुंआ क्षेत्र में श्री अभय तोमर, श्री हीरालाल व श्री राजाराम, कोतवाली चिमनगंज क्षेत्र में श्री ओपी गुप्ता, श्री सुरेन्द्र और श्री जीवन, माधव नगर देवासगेट क्षेत्र में श्री सीएल केवड़ा, श्री घनश्याम और श्री रोहित, जीवाजीगंज भैरवगढ़ क्षेत्र में श्री बीडी शर्मा, श्री मौनी सिंह और श्री अर्जुन, नानाखेड़ा नागझिरी क्षेत्र में श्री अमित सक्सेना, श्री लोकेन्द्र और श्री अनीस खान तथा नीलगंगा क्षेत्र में श्री कमल कुवाल की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दिनांक में श्रीमती प्रतिभा दवे और श्री जयदीप नामदेव की ड्यूटी रिजर्व दल में लगाई गई है।