ॐ गं गणपतये नमः।।
।। ॐ महाशिवाय सोमाय नम:।।
ॐयमायधर्मराजायश्री चित्रगुप्तायनमो नमः
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक14 दिसंबर 2020 सोमवारकी प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌱🌸🌸🌲🌹💐🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A. कुछ रोचक समाचार
B.आज के दिन जन्मे..श्याम बेनेगल हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं.
C. आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D. आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E. आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F… आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌲🌸🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
(A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
❤️(A/1)केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान देशद्रोही ताकतें ये चाहते ही नहीं कि देश कि किसान आत्मनिर्भर बनें।❤️
❤️(A/2)आज संसद पर आतंकी हमले की 19वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को को श्रद्धांजलि दी।❤️
❤️(A/3)दिल्लीनगर निगम में जारी भ्रष्टाचार कीसीबीआईसे जांच कराने की मांग को लेकर आप पार्टी केचार नेताओं को दिल्ली पुलिस ने को हिरासत में लिया❤️
🌻❤️(A/4)सलमान खान ने मनाया अपने बॉडी गार्ड का जन्मदिन❤️
💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐💐।
(A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
❤️(A/1)केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान देशद्रोही ताकतें ये चाहते ही नहीं कि देश कि किसान आत्मनिर्भर बनें।❤️
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसानों के अंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार किसानों की सारी चीजों को मान रही है तो दुविधा का सवाल कहां खड़ा होता है। दुविधा सिर्फ उन ताकतों ने खड़ी करने की कोशिश की है जो 6 सालों से हर मुद्दे पर देश में दुविधा पैदा कर रही हैं। इस तरह की ताकतें ये चाहते ही नहीं कि देश कि किसान आत्मनिर्भर बनें। इस बात को समझने की जरूरत है।
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी है। सरकार बातचीत के जरिए गतिरोध को खत्म करने के प्रयास में लगी है। लेकिन किसान कानूनों को रद्द करने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं। इस मुद्दे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बावजूद किसान अपने आंदोलन को तेज करने की तैयारी में जुटे हैं। पीएम की अपील भी बेअसर साबित हुआ। किसान संघों के नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी सोमवार को सभी जिला कार्यालयों में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे और सुबह 8 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे।
🌻🌱🌸🌸🌲🌹💐🌲🌹💐💐🌻❤️(A/2)आज संसद पर आतंकी हमले की 19वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को को श्रद्धांजलि दी।❤️
नई दिल्ली। आज संसद पर आतंकी हमले की 19वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत अपनी संसद पर हुए कायराना हमले को कभी नहीं भूलेगा।
पीएम मोदी ने ट्विट कर बताया है कि 19 साल पहले संसद पर आज ही के दिन 2001 में हुए कायराना हमले को कभी नहीं भुला पाएंगे। आज के दिन हम संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वालों के बलिदान एवं बहादुरी को याद करते हैं। हम हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे।
🔥शहीदों के शौर्य को नमन🔥
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले का डटकर मुकाबला करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों के पराक्रम एवं शौर्य को मैं नमन करता हूं। उनकी शौर्यगाथा को इस देश की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।
🌻💐🌸🌲🌹💐🌲🌹💐💐🌻💐❤️(A/3)दिल्लीनगर निगम में जारी भ्रष्टाचार कीसीबीआईसे जांच कराने की मांग को लेकर आप पार्टी केचार नेताओं को दिल्ली पुलिस ने को हिरासत में लिया❤️
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में जारी भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास धरना देने जा रहे आप के चार नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। आम आदमी पार्टी के जिन विधायकों व नेताओं को हिरासत में लिया गया है उनमें दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा, कुलदीप कुमार, ऋतुराज गोविंद और संजीव झा व अन्य शामिल हैं।
❤️पुलिस के दम पर भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं शाह❤️
आप विधायक राघव चड्ढा ने रविवार सुबह पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर कहा कि बीजेपी शासित एमसीडी ने दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा 2500 करोड़ रुपए का घोटाला किया। हमने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा तो उन्होंने मुझे मेरे आवास से ही गिरफ्तार करा लिया है। उन्होंने अमित शाह से पूछा है कि आप अपनी पुलिस के दम पर अपनी पार्टी का भ्रष्टाचार क्यों दबाना चाहते हैं?
❤️AAP का आरोप- भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उपमुख्यमंत्री के आवास पर हमला❤️
❤️एमसीडी का सबसे बड़ा घोटाला❤️
वहीं, आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में यह सबसे बड़ा घोटाला है। बीजेपी के नेताओ ने कर्मचारियों के
के 2500 करोड़ रुपए का घपला किया है।
🌻🌸🌱🌸🌸🌲🌹💐🌹💐💐🌻❤️(A/4)सलमान खान ने मनाया अपने बॉडी गार्ड का जन्मदिन❤️
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी फिल्मों के कारण फैंस को खूब भाते हैं।उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्टाइल के लोग दिवानेहैं।इसकेअलावा सलमानकीदरियादिली
भीअक्सर ही देखने कोमिलती है।यही कारण है कि भाईजान फैंस के हमेशा से फेवरेट बने हुएहैं।अब हालही में सलमाननेअपनेबॉडीगार्ड
का बर्थडेबड़ेधूमधाम सेमनायाजिसकावीडियो
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन सलमान ने इस दौरान एक ऐसी चीज भी कर दी जिसके कारण कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि कई यूजर्स सलमान के फेवर में बोल रहे हैं।
सलमान का उनके बॉडीगार्ड के साथ बड़ा ही गहरारिश्ता है।जिसमेंसे एक शेरा हैं जो हमेशा ही सलमान के साथ दोस्ती को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा दूसरे बॉडीगार्ड्स से भीसलमानबिल्कुल दोस्त जैसा हीबिहेव करते हैं।इसी को लेकर उन्होंनेअपने बॉडीगार्ड जग्गी का जन्मदिन मनाया।एक वीडियो सामनेआया है जिसमें उनके बॉडीगार्ड केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।हालांकि जैसे हीकेक काटकर जग्गी सलमान को खिलाते हैं तो दबंग खान मना कर देते हैं। सलमान के एक फैन ने ये वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो शूटिंग सेट का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर सलमान का ऐसा करने को कई लोग सही बता रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोनावायरस के माहौल में जितना सर्तक रहा जाए उतना बेहतर। वहीं कुछ लोग सलमान को ऐसा करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये सब दिखावा किया जाता है लेकिन केक नहीं खाया। बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग में बिजी हैं। जिसका एक वीडियो हाल ही में खूब वायरल हुआ था। फैंस सलमान के लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌱🌸🌸🌲🌹💐🌹💐💐 💐
(B)आज के दिन जन्मे. श्याम बेनेगल हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध निर्देशक का जीवन परिचय ले
श्याम बेनेगल
❤️जीवन परिचय लेख.❤️
श्याम बेनेगल (जन्म 14 दिसंबर, 1934) हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं। अंकुर, निशांत, मंथन और भूमिका जैसी फिल्मों के लिये चर्चित बेनेगल समानांतर सिनेमा के अग्रणी निर्देशकों में शुमार किये जाते हैं।
❤️ श्याम बेनेगल❤️
जन्म:-14 दिसम्बर 1934 (आयु 85)
व्यवसाय:-अभिनेता
सम्मान:-1976 में श्यामको पद्मश्रीऔर1991
मेंपद्मभूषण सम्मान दिये गये।2007मेंवे अपने
योगदान के लिये भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कारदादा साहब फाल्के पुरस्कार सेनवाज़े
गये।सर्वश्रेष्ठहिन्दीफीचर फिल्म के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाँच बार जीतने वाले वे एक
मात्र फिल्म निर्देशक हैं।श्यामबेनेगलको भारत सरकारद्वारासन 1991 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। ये महाराष्ट्र से हैं।
❤️व्यक्तिगत जीवन ❤️
नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल, ओम पुरी,अमरीश पुरी, मोहनअगाशे,
ईला अरुन
इन मंझे हुए कलाकारों में थिएटर से जुड़े होने केअलावा कॉमन क्या है?वोयेकि ये सब श्याम बेनेगलकीखोज हैंऔरइनमें से ज्यादातर लोगों नेअपने फ़िल्मीकरियर की शुरुआत श्याम बेने
गल के साथ की।श्याम बेनेगल.एक बहुत बड़ा
डायरेक्टर70 के दशक में न्यू वेव सिनेमा का अगुआइस सिनेमा कोअलग-अलगनाम लेकर
लोग पुकारते हैं।कोई पैरेललसिनेमाकहता है,
कोईआर्टसिनेमाश्यामबेनेगल इसेऑल्टरनेटिव
सिनेमा कहते हैं.मेनस्ट्रीम का ऑल्टरनेट इस
सिनेमा का दौर 70 और 80 के दशक मेंआया
वोदौर जब मेनस्ट्रीम परदे परअमिताभ बच्चन
एंग्रीयंगमैन बन के उभरे।वो दौरजिसमें गरीबी
बेरोजगारी,शोषणनएविलेन थे.इन फिल्मों का
हीरोइन्हींसबसे होकरनिकलता था।धांसू डाय
लॉगमारता था।गुंडों को पीटता था.पब्लिक के अहमको संतुष्टि मिलती थी.वो तालीमारतीथी. सीटियांबजाती थी. सिंगल स्क्रीन थिएटर में लाठियांचटकती थीं.टिकटब्लैक होतेथेपब्लिक
को येतोअपने बीचका आदमी है’वालीफीलिंग
आती थी.कम्युनिज्मका प्रभाव तब ज्यादा था.
तभी श्याम बेनेगल आए।कम बजट कीयथार्थ
वादीफिल्मों के साथ. जिसमें कोई हीरो नहीं होताथा.गरीबी,शोषण,वर्गसंघर्ष उनकीफिल्मों
में विलेन तो थे पर कोई इनसे गुजरकर परदे का नायक नहीं बनता था।अंकुर (1973) की लक्ष्मी(शबाना आज़मी)अंत तक नायिका बन करउभरनहींपात।उसका विद्रोहअंतमेंसामन्ती
व्यवस्था के खिलाफ गूंज रही चीखों तक ही सिमट जाता है. ये गूंजें ही श्याम बेनेगल की फिल्मों की पहचान हैं. बची रह गईं अनसुनी अनुगूंजें.ये सच्चाई सिर्फ उस दौर की नहीं हर दौर की व्यवस्था की है.आज भी प्रासंगिक” वाली बात बहुत घिस चुकी है, क्योंकि चीजें बहुत तेजी से ना बदल रही हों या अचानक ना बदल जाएं तो सब कुछ हर वक्त प्रासंगिक रहता है.
,❤️🔥🎉🌀💦💞💝☘️🔶🏵️✨🌱
(C)आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1911 – रुआल आमुन्सन की दक्षिणी ध्रुव की यात्रा।
1921 – एनी बेसेंट को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने 'डॉक्टर ऑफ़ लेटर्स' की उपाधि से विभूषित किया।
1922 – यूनाइटेड किंगडम में आम चुनाव।
1946 – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
1982 – ब्रिटिश उपनिवेश जिब्राल्टर एवं स्पेन के बीच स्थित विशाल ग्रीन गेट 13 वर्षों के बाद पुन: खोला गया।
1983 – जनरल हुसैन मोहम्मद इरशाद ने खुद को बंगलादेश का राष्ट्रपति घोषित किया।
1995 – बोस्निया, सर्बिया और क्रोएशिया के नेताओं ने पेरिस में डेटन संधि पर हस्ताक्षर करके साढ़े तीन साल से जारी बाल्कन युद्ध को समाप्त किया था।
1997 – ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कटौती के लिए विश्व के सभी देश सहमत।
1998 – 23वें काहिरा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में तमिल फ़िल्म ‘टेररिस्ट’ में सर्वश्रेष्ठ भूमिका के लिए आयशा धारकर को ज्यूरी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया।
2000 – जॉर्ज वॉकर बुश अमेरिका के 43 वें राष्ट्रपति निर्वाचित।
2002 – पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर नेत्रहीनों का विश्वकप जीता।
2003 – अमेरिकी गठबंधन सैनिकों ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को तिकरित में गिरफ़्तार किया।
2003 – मैक्सिको के मेरिदा में पहले भ्रष्टाचार निरोधक समझौते पर 73 देशों ने हस्ताक्षर किये।
2007 – बाली समझौते के प्रारूप से विवादित प्रावधान अलग किये गए।
2007 – उत्तर और दक्षिण कोरिया के मध्य 50 वर्ष बाद रेल सेवा पुन: प्रारम्भ।
2008 – भारत ने अर्जेन्टीना के ख़िलाफ़ अंडर-21 हॉकी टेस्ट सीरीज के आख़िरी मैच 4-4 से ड्रा खेला।
🏵️✨🔶☘️💝💞💦🌀🔥🎉❤️💫
D. आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
1864 – जगत नारायण मुल्ला - अपने समय में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध वकील और प्रसिद्ध सार्वजनिक कार्यकर्ता।
1910 – उपेन्द्रनाथ अश्क- निबन्धकार, लेखक, कहानीकार
1922 – निकोले बासोव, नोबेल पुरस्कार विजेता रूसी भौतिक विज्ञानी, (मृ. 2001)
1924 – राज कपूर- भारतीय अभिनेता
1946 – संजय गाँधी - भारतीय नेता इंदिरा गाँधी के छोटे पुत्र।
1953 – विजय अमृतराज- भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी।
1936 – विश्वजीत चटर्जी - भारतीय सिनेमा में बंगाली और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता।
1934 – श्याम बेनेगल- प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक।
1918 – बी. के. एस. अयंगर - प्रसिद्ध भारतीय योग गुरु थे।
🏵️❤️🎉🔥🌀💦💞💝☘️🌾🥀🏵️
(E).आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
1799 – अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन (प्रथम)। वह सर्वसम्मति से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे।
1966 – शैलेन्द्र- गीतकार
1971 – फ़्लाइंग ऑफ़िसर निर्मलजीत सिंह सेखों - परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक
🏵️❤️🎉🔥🌀💦💞💝☘️🌾🥀🏵️
(F) आज का दिवस का नाम
1.हवाई सुरक्षा दिवस (सप्ताह)
2.राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
3.अखिलभारतीय हस्तशिल्पसप्ताह(08-14)
4 – जगत नारायण मुल्ला - अपने समय में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध वकील और प्रसिद्ध सार्वजनिक कार्यकर्ता थे आज उनका जयंती दिवस है।
5.उपेन्द्रनाथ अश्क- निबन्धकार, लेखक, कहानीकार थे आज उनका जयंती दिवस है।
6 निकोले बासोव, नोबेल पुरस्कार विजेता रूसी भौतिक विज्ञानी, आज उनका जयंती दिवस है।
7. राज कपूर- भारतीय अभिनेता थे आज उनका जयंती दिवस हे
8. संजय गाँधी - भारतीय नेता इंदिरा गाँधी के छोटे पुत्र थे आज उनका जयंती दिवस है।
9 – अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन (प्रथम)। वह सर्वसम्मति से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे,आज उनका पुण्यतिथि दिवस हैं
10; शैलेन्द्र- गीतकार थे आज उनका आज उनका पुण्यतिथि दिवस हैं
11 – फ़्लाइंग ऑफ़िसर निर्मलजीत सिंह सेखों - परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक थे आज उनका पुण्यतिथि दिवस हैं
🏵️❤️🎉🔥🌀💦💞💝☘️🌾🥀🏵️
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐 निवेदक;-💐
💐 चित्रांश ;-विजय निगम।💐