उज्जैन। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गौतम अधिकारी के नेतृत्व में और आईसीपीएस विभाग के सहायक संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी के मार्गदर्शन में किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत विधि का उल्लंघन करने वाले एवं देखरेख संरक्षण से वंचित किशोरों के परिवारों को जागरूकता अभियान के तहत ग्राम खेमासा, बड़ा रोजा, गणेश नगर क्षेत्रों में गुरूवार 24 दिसम्बर को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिन क्षेत्रों में आयोजित किये गये, उन क्षेत्रों में विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के प्रकरण प्राप्त होते रहे हैं एवं देखरेख संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों का हॉटस्पाट चिन्हांकन किया गया।
ग्राम खेमासा, बड़ा रोजा, गणेश नगर क्षेत्रों में वंचित किशोरों के परिवारों के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया