वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत थाना माधवनगर की कार्यवाही
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेन्द्र सिंह व नगर पुलिस अधिक्षक माधव नगर श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के पालन में लगातार गुंडा/बदमाशो/मादक पदार्थो की तस्करी/वन जीव जंतुओं की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कि जा रही है। थाना प्रभारी माधवनगर श्री दिनेश प्रजापति के नेत्रत्व में थाना माधवनगर पुलिस द्वारा वन्यजीवों के अवैध शिकार तथा उसके हाड़-माँस और खाल के व्यापार करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासील कर अपराध क्र 1051/2020 धारा 9,51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
घटना का विवरण – थाना माधवनगर पुलिस को मुकबीर सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति निवासी 75 क्षणपक मार्ग फ्रीगंज में अवैध रूप से हिरण का मांस क्रय-विक्रय कर रहा है। उक्त घर की तलाशी लेने पर फ्रिज में प्लास्टिक की अलग-अलग थैलियों में मांस मिला। आरोपी से पूछे जाने पर हिरण का मांस होना बताया, जिसका वजन करीब 09 किलो 800 ग्राम होना पाया गया।उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर व हिरण का मांस जप्त कर पुलिस थाना माधवनगर लाकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत किया जाकर विधिवत कार्रवाई की गई।
उत्कृष्ठ कार्य – थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, उनी सलमान कुरेशी,आर 215 धर्मेंद्र सूर्यवंशी, आर 691 सुनील पाटीदार, आर 45 मनोज चावड़ा, महिला आर 179 किरण मालवीय द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया।